एल साल्वाडोर. कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। कोरोना और लॉकडाउन के चलते अन्य लोगों की तरह छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका असर पढ़ा है। हालांकि, कई जगहों पर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। लेकिन कई ऐसे देश हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क के चलते इंटरनेट सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में छात्रों का काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। लेकिन हम आपको दो ऐसी बहनों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई के बीच इंटरनेट की समस्या को नहीं आने दिया। दोनों ने ऊंचाई पर लगे पेड़ पर ही अपना आसियाना बना लिया, ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें।