गांव में नहीं आते नेटवर्क, तो इन दो बहनों ने पेड़ पर बनाया ठिकाना, ताकि ऑनलाइन कर सकें पढ़ाई

एल साल्वाडोर. कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। कोरोना और लॉकडाउन के चलते अन्य लोगों की तरह छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका असर पढ़ा है। हालांकि, कई जगहों पर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। लेकिन कई ऐसे देश हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क के चलते इंटरनेट सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में छात्रों का काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। लेकिन हम आपको दो ऐसी बहनों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई के बीच इंटरनेट की समस्या को नहीं आने दिया। दोनों ने ऊंचाई पर लगे पेड़ पर ही अपना आसियाना बना लिया, ताकि वे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 8:58 AM IST
16
गांव में नहीं आते नेटवर्क, तो इन दो बहनों ने पेड़ पर बनाया ठिकाना, ताकि ऑनलाइन कर सकें पढ़ाई

मध्य अमेरिका के देश एल साल्वाडोर में रहने वाली ये दोनों बहनें रोजाना पहाड़ों पर चढ़कर ऊंचाई वाले क्षेत्र में पहुंचती हैं। यहां दोनों ओलिव के एक पेड़ पर चढ़कर पढ़ती हैं, ताकि मोबाइल में सिग्नल आ सकें और उनकी पढ़ाई पूरी हो सके। 

26

एल साल्वाडोर के ग्रामीण इलाकों में हजारों स्कूली छात्रों को मार्च से इंटरनेट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तभी से स्कूल कॉलेज बंद हैं। 

36

मेटिल्ड और मार्लेना ग्वाटेमाला बॉर्डर के पास एल टिग्रे कैंटोन में रहती हैं, यहां मोबाइल में नेटवर्क बड़े मुश्किल से आ पाता है। 
 

46

मेटिल्ड ने एएफपी से बातचीत में बताया कि ग्रामीण इलाकों में पढ़ना काफी मुश्किल है। क्योंकि यहां बड़े मुश्किल से नेटवर्क मिल पाते हैं। 

56

मेटिल्ड और मार्लेना अपने परिवार की पहली सदस्य हैं, जो ग्रेजुएट करना चाहती हैं। 

66

इन दोनों बहनों की स्टोरी तब सबके सामने आई, जब यहां पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस अफसर ने दोनों को देखा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos