PHOTOS: मेरे पिता को बम से उड़ा दिया, इतना कह गुस्साई सुलेमानी की बेटी, कहा-पछताएगा अमेरिका
तेहरान. ईरान की तेहरान यूनिवर्सिटी में ईरानी के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया गया। उनके जनाजे में लाखों लोग सड़कों पर जमा हुए। इस दौरान सुलेमानी की बेटी जैनब ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पागल और मुर्खता का प्रतीक बताया।
Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 12:01 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 06:43 PM IST
जैनब ने कहा, मेरे पिता की मौत अमेरिकी और इजरायल के लिए बुरे दिन लेकर आएगी। उन्होंने कहा, मेरे पिता और इराक के नेता अबु महदी अल मुहांदिस की हत्या कर इराक और ईरान के बीच अलगाव पैदा करने की ट्रम्प की योजना नाकाम रही।
उन्होंने कहा, अमेरिका दोनों देशों की एकता से नफरत करता है। सुलेमानी के जनाजे में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली-खामनेई समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
अमेरिका द्वारा इराक में ड्रोन हमले में गुरुवार को ईरान के टॉप कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इस हमले में 3 अन्य अफसरों समेत 8 लोग मारे गए थे।
इससे पहले शुक्रवार को ईरान में राष्ट्रपति हसन रुहानी जनरल सुलेमानी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सुलेमानी के परिवार को हिम्मत बनाए रखने का हौसला दिया।
इस दौरान सुलेमानी की बेटी जुनैब सुलेमानी से राष्ट्रपति से ऐसा सवाल पूछा कि वे स्तब्ध रह गए। हालांकि, उन्होंने इसके बाद जवाब दिया। दरअसल, सुलेमानी की बेटी ने पूछा, मेरा पिता की मौत का बदला कौन लेगा? रुहानी ने जवाब दिया, हम सब।
यह बातचीत ईरान के सरकारी चैनल पर भी प्रसारित की गई है। उधर, ईरान के अहवाज में रविवार को हजारों लोगों की भीड़ सुलेमानी की शोक सभा में पहुंची। यहां सुलेमानी का शव इराक से विमान से लाया गया। शव ईरानी झंडे में लिपटा था।