दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस टीन एज से ही दिलेर रही हैं। 56 वर्षीय कमला हैरिस अमेरिका के ऑकलैंड में 20 अक्टूबर, 1964 को जन्मी थीं। उनकी मां डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस चेन्नई में जन्मी थीं। वे एक अमेरिकन बॉयोमेडिकल साइंटिस्ट थीं। इनका 11 फरवरी, 2009 को निधन हो गया था। कमला हैरिस शुरू से ही सामाजिक और आर्थिक बदलाव की पक्षधर रही हैं। उनसे जुड़े कई किस्से हैं। जब वे 13 साल की थीं, उस वक्त ऑकलैंड के मॉन्ट्रियल अपार्टमेंट में रहती थीं। यहां सोसायटी ने बच्चों को लॉन में खेलने से रोक दिया। इस पर कमला ने बच्चों को इकट्टा किया और सोसायटी के खिलाफ आंदोलन कर दिया। बाद में सोसायटी को बच्चों के आगे झुकना पड़ा।