बीजिंग. चीन से निकले कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया परेशान है। तकरीबन तीन महीने तक कोरोना से जुझने के बाद अब चीन नई मुसीबत से दो-दो हाथ कर रहा है। कोरोना से लोगों की मौत के बाद अब चीन में लोग प्राकृतिक आपदा से परेशान हैं। दक्षिणी चीन में आई बारिश, तूफान, बाढ़ और मिट्टी धंसने से लाखों लोगों को विस्थापित करना पड़ा है। इस प्राकृतिक आपदा से हजारों घर डूब गए हैं। बहुत बड़ा इलाका पानी में डूबा हुआ है। वहीं, एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।