ताकेशी ने कहा कि शूटिंग स्टार यानी आसमान से धरती की ओर गिरते उल्का कई बार शुक्र ग्रह से भी ज्यादा चमकीले होते हैं। लेकिन इतनी ज्यादा रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है। इसे हम बोलाइड कहते हैं। जब यह बोलाइड धरती की ओर आ रहा था, तब एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी आ रही थी। हालांकि जब वह बोलाइड तेज रोशनी के साथ बुझा, उस समय किसी तरह के धमाके की आवाज या खबर नहीं सुनाई दी।