Storm Barra: बर्फीली तूफान से जमा ब्रिटेन; 130 की स्पीड की हवाओं और भारी बारिश से डरे लोग; देखें PICS

Published : Dec 08, 2021, 09:34 AM ISTUpdated : Dec 08, 2021, 09:40 AM IST

लंदन (London). ब्रिटेन में तूफान बर्रा(Storm Barra) ने जिंदगी बर्फ से 'जमा' दी है। ब्रिटेन के कई हिस्सों में यलो अलर्ट यानी तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी(snowfall) की चेतावनी जारी की गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के मौसम कार्यालय ने चेतावनी दी है कि तूफान के कारण ट्रेनें और हवाई यात्राएं बाधित हो सकती हैं। इस बीच खराब मौसम के चलते उत्तरी आयरलैंड में कुछ उड़ानें और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। येलो अलर्ट बुधवार सुबह यानी 8 दिसंबर तक ग्रेट ब्रिटेन के अधिकांश हिस्सो; जिसमें स्कॉटलैंड भी शामिल है के लिए जारी किया गया है। 10 दिन पहले ब्रिटेन में आर्वेन तूफान(Arwen Storm) आया था। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।

PREV
16
Storm Barra: बर्फीली तूफान से जमा ब्रिटेन; 130 की स्पीड की हवाओं और भारी बारिश से डरे लोग; देखें PICS

बर्रा तूफान (Storm Barra) के चलते हर तरफ बर्फ जमी दिखाई दे रही है। इससे पहले आर्वेन तूफान के चलते 1600 से अधिक घरों की लाइट चली गई थी। 70 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। समुद्र से 40 फीट तक ऊंची लहरें उठी थीं। 6 सेमी तक बर्फ जम गई थी। अब बर्रा के कारण भी ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है।

(उत्तरी इंग्लैंड में बर्फ और बर्फ के कारण कुम्ब्रिया में नेंटहेड( Nenthead in Cumbria ) के पास एक स्कूल बस फंस गई)

Photo credit-https:dailymail.co.uk
 

 

26

तूफान बर्रा 7 दिसंबर को पश्चिम से एंटर हुआ था। मौसम कार्यालय के अनुसार बर्रा का असर बुधवार शाम तक वेल्स के पश्चिमी तट और दक्षिणी-पश्चिमी इंग्लैंड पर अधिक दिखाई देगा।

(उत्तर में स्टॉर्म बारा के आने से पहले कुम्ब्रिया में नेंटहेड के पास भारी बर्फ से वाहन चालक फंस गए)
Photo credit-https:dailymail.co.uk

36

पर्यावरण एजेंसी(Environment Agency) ने बाढ़ से संबंधित 11 चेतावनी जारी की हैं। इनमें उत्तर पूर्व में हार्टलेपूल और सुंदरलैंड, दक्षिण में बोर्नमाउथ और वेमाउथ और कुम्ब्रियन तट का हिस्सा शामिल है।

मंगलवार को तूफान आने पर हैम्पशायर के लैंगस्टोन(Langstone in Hampshire) के कुछ हिस्सों में पानी भर गया। Photo credit-news.sky.com

46

तूफान बर्रा के चलते आयरैंड गणराज्य(Republic of Ireland) में मंगलवार शाम से 38000 घरों में बिजली नहीं है। ये कब चालू हो पाएंगी, किसी को नहीं पता। देश में 130 किमी/ घंटे की स्पीड से तूफानी हवाएं चल रही हैं। मौसम विज्ञानी लिज वॉल्श(Liz Walsh) के अनुसार यह अभी पूरी तरह शांत नहीं होगा।

यह तस्वीर दक्षिण लनार्कशायर के लीडहिल्स(Leadhills, South Lanarkshire) की है। यहां दिन का पहला काम इस समय बर्फ़ को हटाना है। Photo credit-news.sky.com

56

यह तस्वीर Southsea की है। यहां समुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। बावजूद कुछ लोग घूमने निकल रहे हैं। ऐसा मौसम आगे भी बना रहेगा। Photo credit-news.sky.com

66

यह तस्वीर कुम्ब्रिया के हर्ट्ससाइड( Hartside in Cumbria) की है। यहां चारों तरफ बर्फ जमी दिखाई दे रही है। जबर्दस्त ठंड और स्टॉर्म बारा के चलते लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।

Photo credit-https:dailymail.co.uk

Recommended Stories