बर्रा तूफान (Storm Barra) के चलते हर तरफ बर्फ जमी दिखाई दे रही है। इससे पहले आर्वेन तूफान के चलते 1600 से अधिक घरों की लाइट चली गई थी। 70 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। समुद्र से 40 फीट तक ऊंची लहरें उठी थीं। 6 सेमी तक बर्फ जम गई थी। अब बर्रा के कारण भी ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है।
(उत्तरी इंग्लैंड में बर्फ और बर्फ के कारण कुम्ब्रिया में नेंटहेड( Nenthead in Cumbria ) के पास एक स्कूल बस फंस गई)
Photo credit-https:dailymail.co.uk