लंदन (London). ब्रिटेन में तूफान बर्रा(Storm Barra) ने जिंदगी बर्फ से 'जमा' दी है। ब्रिटेन के कई हिस्सों में यलो अलर्ट यानी तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी(snowfall) की चेतावनी जारी की गई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के मौसम कार्यालय ने चेतावनी दी है कि तूफान के कारण ट्रेनें और हवाई यात्राएं बाधित हो सकती हैं। इस बीच खराब मौसम के चलते उत्तरी आयरलैंड में कुछ उड़ानें और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। येलो अलर्ट बुधवार सुबह यानी 8 दिसंबर तक ग्रेट ब्रिटेन के अधिकांश हिस्सो; जिसमें स्कॉटलैंड भी शामिल है के लिए जारी किया गया है। 10 दिन पहले ब्रिटेन में आर्वेन तूफान(Arwen Storm) आया था। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।