बर्बादी की दिल दहलाने वाली तस्वीर बनकर दुनिया के सामने आए मुस्लिम देश सीरिया में मौजूद आतंकी संगठनों को लेकर एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने मंगलवार को कहा कि सीरियर में मौजूद आंतकी संगठनों तक रासायनिक हथियार पहुंच गए हैं। इससे सिर्फ भारत ही नहीं, सारी दुनिया के सामने संकट खड़ा हो गया है। बता दें कि सीरिया (रासायनिक हथियारों) पर संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की मीटिंग में बताया गया कि आतंकी संगठनों ने सीरिया में लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का फायदा उठाया है। सीरिया दक्षिण-पश्चिम एशिया का राष्ट्र है। इजरायल और इराक के बीच स्थित होने के कारण यह मध्य-पूर्व का महत्वपूर्ण देश है। अप्रैल, 1946 में फ्रांस से स्वाधीनता मिलने के बाद यहां बाथ पार्टी ने शासन किया। लेकिन 1963 से यहां इमरजेंसी लागू है। 1970 के बाद से यहां असर के परिजन ही शासन करते हैं। इस परिवार के खिलाफ लोगों ने विद्रोह किया हुआ है। आइए जानते हैं सीरिया का कहानी...