मिस्र की मिनिस्ट्री ऑफ ऑर्कियोलॉजी ने 2 साल पहले तूतेनखामेन की कब्र को लेकर कई खुलासे किए थे। तूतेनखामेन का महल मिस्र में जिस जगह पर है, उसे वैली ऑफ द किंग्स कहते हैं। चूंकि तूतेनखामेन की मौत कम उम्र में हो गई थी, इसलिए उसका कोई उत्तराधिकारी भी सामने नहीं आ सका। तूतेनखामने की कब्र वही हैं, जहां उसका महल था।