वाशिंगटन. दुनिया में कोरोना का कहर जारी रहा है। अब तक 60 लाख 31 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। जबकि अब तक 3 लाख 66 हजार 812 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक 26 लाख 59 हजार 270 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया के कई देश लगातार खोज कर रहे हैं। इन सब के बीच वैक्सीन बनाने में अब एक और कंपनी ने दुनिया की उम्मीदें जगा दी हैं। वियाग्रा जैसी दवाओं का आविष्कार करने वाली अमेरिकन फार्मास्यूटिकल कंपनी Pfizer ने दावा किया है कि इस साल अक्टूबर के अंत तक उनकी वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी। जानिए इसके अलावा और किन-किन दवाइयों पर परीक्षण जारी है और वैक्सीन आने की उम्मीद जगी है...