इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने के लिए 3 लोग खर्च कर रहे 50 मिलियन डॉलर, जानें इस मिशन के बारे में

वर्ल्ड डेस्क। अब जल्द ही प्राइवेट एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले हैं। बता दें कि इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। एक पूर्व इजरायली पायलट, एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी आंत्रप्रेन्योर और कनाडा के एक इन्वेस्टर ने अंतरिक्ष यात्रा पर जाने और वहां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहने की पूरी तैयारी कर ली है। इन तीनों में से हर शख्स इस अंतरिक्ष यात्रा के 50 मिलियन डॉलर खर्च करेगा। यह निजी अंतरिक्ष यात्रा  Axiom मिशन 1 (AX 1) के तहत हो रही है। Axiom के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) माइक सफ्रेडिनी (Mike Suffredini) ने कहा है कि इन निजी अंतरिक्ष यात्रियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा और अंतरिक्ष की यात्रा से पहले 15 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी। जानें इसके बारे में डिटेल में। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 10:48 AM IST
19
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने के लिए 3 लोग खर्च कर रहे 50 मिलियन डॉलर, जानें इस मिशन के बारे में
Axiom के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष माइक सफ्रेडिनी ने बताया कि निजी यात्रियों के इस मिशन का नेतृत्व नासा (NASA) के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज-एलेग्रिया (Michael Lopez-Alegria) करेंगे। ये अब Axiom Space के लिए काम करते हैं।
29
Axiom मिशन 1 (AX 1) उड़ान को NASA के साथ एक कमर्शियल एग्रीमेंट के तहत संचालित किया जा रहा है। यह पहली ऐसी अंतरिक्ष की यात्रा होगी, जिसमें निजी स्तर पर यात्री शामिल होंगे। AX 1 मिशन के तहत व्यावसायिक रूप से निर्मित अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पहला स्पेसएक्स ड्रैगन 2 (SpaceX Dragon 2) होगा। इस स्पेस शटल ने पिछले साल के अंत में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहली बार दो लोगों को पहुंचाया था।
39
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) का स्पेसएक्स (SpaceX) अगले साल जनवरी में स्पेस के लिए प्राइवेट क्रू को लॉन्च करने वाला है। जानकारी के मुताबिक, ये प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा में केप कैनेवरल (Cape Canaveral) से उड़ान भरेंगे। स्पेस शटल को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचने में एक या दो दिन का समय लगेगा। इसके बाद ये 8 दिन वहां बिताएंगे।
49
Axiom का कहना है कि यह मिशन किसी भी तरह का कोई वेकेशन नहीं है। तीनों लोग दुनिया भर के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में भाग लेंगे। ये प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री उन लोगों के साथ भी कम्युनिकेट करेंगे, जो पहले से ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तैनात हैं।
59
Axiom के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक सफ्रेडिनी ने बताया है कि निजी अंतरिक्ष यात्रियों को मेडिकल टेस्ट पास करना होगा और अंतरिक्ष की यात्रा से पहले 15 सप्ताह की ट्रेनिंग भी पूरी करनी होगी। यह ट्रेनिंग काफी कठिन होती है।
69
प्राइवेट अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिका के लैरी कॉनर (Larry Connor) सबसे उम्रदराज हैं। ये 70 साल के हैं। लैकी कॉनर अमेरिकी रियल एस्टेट निवेशक और टेक्नोलॉजी कॉनर ग्रुप के प्रमुख हैं। वे ओहियो स्थित एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक भी हैं, जिसकी संपत्ति 3 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। कॉनर अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे और लोपेज-अलेरिया के तहत कैप्सूल पायलट के रूप में काम करेंगे।
79
दूसरे निजी अंतरिक्ष यात्री मार्क पैथी (Mark Pathy) 50 साल के हैं। वे एक इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस कंपनी मैवरिक कॉर्प (MAVRIK Corp) के सीईओ और अध्यक्ष हैं। वे मॉन्ट्रियल बेस्ड म्यूजिक कंपनी स्टिंगरे ग्रुप (Stingray Group) के बोर्ड के चेयरपर्सन भी हैं। वे 11वें कनाडाई अंतरिक्ष यात्री होंगे।
89
ईटन स्टिब्बे (Eytan Stibbe) वाइटल कैपिटल फंड (Vital Capital Fund) के फाउंडर और पूर्व फाइटर पायलट हैं। स्टिबे अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे इजरायली होंगे। वह बेन-गुरियन विश्वविद्यालय (Ben-Gurion University) में सेंटर फॉर अफ्रीकन स्टडीज के संस्थापक और बोर्ड के सदस्य भी हैं। वे शिक्षा, कला और संस्कृति के विकास के लिए काम करने वाले कई गैर सरकारी संगठनों के बोर्ड में भी हैं।
99
2019 तक नासा (NASA) ने आम नागरिकों को अमेरिका से अंतरिक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी थी। आखिरकार, कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलने से उसने अपने रुख में बदलाव लाया है। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) और रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) की वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) सहित कई दूसरी अंतरिक्ष कंपनियों ने निकट भविष्य में निजी स्तर पर अंतरिक्ष यात्रा की योजना बनाई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos