विवाद 2019 में शुरू हुआ था। बेजोस और लॉरेन की कुछ प्राइवेट फोटोज National Enquirer और Page Six मैगजीन ने पब्लिश कर दी थीं। मैग्जीन ने कहा था कि उसके पास इनकी कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं, जो छापी नहीं जा सकतीं। यह मामला सामने आते ही बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक लेने की घोषणा कर दी थी।