वाशिंगटन. कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए दवा की खोज में दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिक जी जान से जुटे हुए हैं। एक ओर जहां ब्रिटेन में ट्रायल चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका से राहत देने वाली खबर सामने आई है। अमेरिका में इबोला वायरस के मरीजों के लिए बनाई गई रेमडेसिवीर दवा कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हुई है। इसके साथ ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दवाओं से कोरोना के संक्रमण पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। इन सब के बीच अमेरिकी सरकार ने इलाज के लिए इन दवाओं को मंजूरी दे दी है।