क्या मिल गई कोरोना की दवा? अमेरिका में तो लोग ठीक भी होने लगे हैं, भारत में भी दिख रहा है असर

Published : May 02, 2020, 06:52 PM IST

वाशिंगटन. कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए दवा की खोज में दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिक जी जान से जुटे हुए हैं। एक ओर जहां ब्रिटेन में ट्रायल चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका से राहत देने वाली खबर सामने आई है। अमेरिका में इबोला वायरस के मरीजों के लिए बनाई गई रेमडेसिवीर दवा कोरोना के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हुई है। इसके साथ ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दवाओं से कोरोना के संक्रमण पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। इन सब के बीच अमेरिकी सरकार ने इलाज के लिए इन दवाओं को मंजूरी दे दी है। 

PREV
115
क्या मिल गई कोरोना की दवा? अमेरिका में तो लोग ठीक भी होने लगे हैं, भारत में भी दिख रहा है असर

गंभीर रूप से बीमार लोग औसतन 11 दिन में हो रहे स्वस्थ
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को रेमेडेसिविर दवा दी गई उन्हें औसतन 11 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के एंथनी फॉसी ने बताया था कि यह दवा गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में कारगर होगी। 

215

अभी इस दवा का इस्तेमाल मामूली रूप से बीमार मरीजों पर नहीं किया गया है। एफडीए ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए सबसे पहले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। 

315

अमेरिका के शिकागो शहर में कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित 125 लोगों का इलाज रेमडेसिवीर दवाई से किया गया, जिनमें 123 लोग पूरी तरह ठीक हो गए। इसके बाद कोरोना के इलाज के लिए इसे नए खोज के रूप में देखा गया। जिसके बाद इस दवा के इस्तेमाल की हरी झंडी एफडीए ने दे दी है।

415

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सलाहकार डॉक्‍टर एंथनी फाउसी ने पिछले दिनों कहा था, 'आंकड़े बताते हैं कि रेमडेसिविर दवा का मरीजों के ठीक होने के समय में बहुत स्‍पष्‍ट, प्रभावी और सकारात्‍मक प्रभाव पड़ रहा है।'

515

उन्‍होंने कहा था कि रेमडेसिविर दवा का अमेरिका, यूरोप और एशिया के 68 स्‍थानों पर 1063 लोगों पर ट्रायल किया गया है। इस ट्रायल के दौरान यह पता चला कि 'रेमडेसिविर दवा इस वायरस को रोक सकती है।'

615

अमेरिका में कई अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में मलेरिया के उपचार में काम आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। चिकित्सा पत्रिका ‘एमडेज’ में शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) और तोसीलिजुमैब दवा से येल न्यू हेवन हेल्थ सिस्टम के अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है।
 

715

भारतीय-अमेरिकी हृदयरोग विशेषज्ञ निहार देसाई ने पत्रिका को बताया, ‘यह सस्ती दवा है, इसका दशकों से इस्तेमाल किया जाता रहा है और लोग इससे आराम महसूस कर रहे हैं।’ 

815

देसाई ने कहा, ‘हम अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि हमें फिर से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जैसी किसी चीज का सामना कभी न करना पड़े।’ देसाई के अस्पताल में लगभग आधे मरीज कोविड-19 के हैं।

915

गौरतलब है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा का सबसे बड़ा उत्पादक भारत है। अमेरिका ने इस दवा की मांग की थी। जिसके बाद भारत ने कई देशों को यह दवा निर्यात की थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने आवश्यक दवाईयों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा था। लेकिन कई देशों की मांग के बाद सरकार ने इसे मंजूरी दी थी। 

1015

इबोलो के ड्रग के रूप में किया गया था विकसित

Remdesivir दवा को इबोलो के ड्रग के रूप में विकसित किया गया था लेकिन समझा जाता है कि इससे और भी कई तरह के वायरस मर सकते हैं। अमेरिका के वाशिंगटन राज्‍य में कोरोना से जंग जीतने वाली एक महिला ने अपना निजी अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि दवा remdesivir की मदद से उनके पति कोरोना से ठीक हो गए थे।

1115

चीन ने पेटेंट कराने के लिए दी थी अर्जी
कोरोना के संक्रमण की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई। चीन ने कोरोना के संक्रमण को लेकर तमाम कवायदें की। इस बीच चीन ने इबोला से लड़ने के लिए अमेरिका की बनाई हुई Remdesivir को 21 जनवरी को ही पेटेंट कराने की अर्जी दे दी थी। ये अर्जी वुहान की वायरॉलजी लैब और मिलिट्री मेडिसिन इंस्टिट्यूट ने बनाई थी।

1215

भारत की है इस पर नजर
कोरोना के संक्रमण को रोकने लिए दवा बनाने में भारत भी कई देशों के साथ मिलकर लगातार कोशिश कर रहा है। कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने और उसके ट्रायल में विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) के साथ भारत भी साझेदारी कर रहा है। भारत ने भी रेमडेसिवीर के ट्रायल पर नजर बना रखी है। 

1315

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के निदेशक डॉ. रमण गंगाखेडकर ने कहा है कि इस ट्रायल को करीब से देखा जा रहा है और इससे जुड़े आंकड़ों को जुटाया जा रहा है। उनका कहना है कि अगर यह दवा कोरोना महामारी के इलाज में कारगर साबित होती है तो एक बड़ी उपलब्धि होगी। भारत भी इस दवा का इस्तेमाल कर सकता है।  
 

1415

दुनिया में कोरोना
दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 लाख 1189 हो गई है। जबकि अब तक 2 लाख 39 हजार 604 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 10 लाख 81 हजार 639 लोगों कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण के कहर से अमेरिका का बुरा हाल है। यहां पिछले 24 घंटे में 1883 लोगों की मौत हुई है।

1515

अमेरिका में अब तक 11 लाख लोग संक्रमित
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 1883 लोगों की मौत हुई है। यहां 11 लाख 31 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। जबकि अब तक 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया का इकलौता देश है जहां तीन देशों में 24 हजार से अधिक मौतें के बराबर यहां अकेले उतनी मौतें हुई हैं। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories