वाशिंगटन. दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने सर्दियां शुरू होते ही फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। कई देशों में इसका संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। भारत समेत कई देशों में तेजी से लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका के खाद्य और औषधि विभाग ने शनिवार को आपातकालीन स्थिति में रेजेनरॉन से उपचार की अनुमति दे दी है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित हो जाने पर इसी के जरिए उनका इलाज किया गया था जिसके बाद वो जल्द ही ठीक हो गए थे।