वॉशिंगटन. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, महामारी का सबसे ज्यादा संकट झेल रहे अमेरिका ने कोरोना वायरस के एक बार फिर चीन को जिम्मेदार ठहाराया है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रम्प ने कहा कि कोरोना वायरस चीन की भयानक गलतियों का नतीजा है। अब वह उसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं ट्रम्प ने ये भी कहा कि इसके काफी सबूत है कि चीन ने दुनिया को भ्रमित किया और कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी नहीं दी। इतना ही नहीं चीन अभी भी अपनी गलतियां स्वीकार नहीं करना चाहता।