एक अपील कोर्ट ने 215 प्रतिवादियों द्वारा दायर की गई अर्जी को सुना और सजा पर पुनर्विचार का आदेश दिया। उनमें से 10 दोषी को इस्तांबुल की अदालत ने 8,658 साल जेल की सजा दी थी। वहीं, कुछ अन्य आरोपियों की सजा कम कर दी थी। कोर्ट ने अदनान को भी 8,658 साल जेल की सजा दी।