कोरोना के कहर के बीच पिता बना ये प्रधानमंत्री, 23 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म

Published : Apr 29, 2020, 04:54 PM IST

लंदन. कोरोना वायरस से जंग जीतकर लौटे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिता बन गए हैं। उनकी मंगेतर कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। पीएम बोरिस ऐसे समय में पिता बने हैं, जब दुनिया और उनका देश कोरोना से जूझ रहा है। कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 2.18 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 31 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

PREV
110
कोरोना के कहर के बीच पिता बना ये प्रधानमंत्री, 23 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म

ब्रिटेन में भी कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां अब तक 1.61 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में एक तरफ पीएम बोरिस के लिए पिता बनने की खुशी हो तो दूसरी ओर देश पर चल रहे कोरोना संकट की वजह से दुख।

210

बोरिस मार्च में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे इसी हफ्ते ठीक होकर काम पर लौटे हैं। ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि पीएम और उनकी मंगेतर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। 
 

310

बोरिस ने प्रेमिका कैरी साइमंड्स बोरिस से फरवरी में सगाई की थी। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही शादी करने का भी ऐलान किया था। बोरिस ने इसे पहले दो शादी की है। साइमंड्स बोरिस से 23 साल छोटी हैं। बोरिस 55 साल के हैं, जबकि उनकी मंगेतर 32 साल की हैं। दोनों ने 29 फरवरी को साइमंड्स के प्रेग्नेंट होने की आधिकारिक घोषणा की थी। 

410

जॉनसन ने हाल ही में बताया था कि जब वे अस्पताल में भर्ती थे तो उनके लिए वह वक्त कितना मुश्किल था। हालांकि, इस दौरान उनकी मंगेतर  उन्‍हें बच्‍चे से जुड़ी हरेक जानकारी भेजती रहती थीं। इससे कोरोना से जंग में उनका उत्‍साह बना रहा।

510

कैरी साइमंड्स और बोरिस जॉनसन पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

610

ब्रिटिश पीएम ने इससे पहले दो बार शादी की है। 2018 में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दिया था। 

710

इसके बाद वो 32 साल की साइमंड्स को डेट कर रहे थे।

810

बोरिस बिना शादी के ही साइमंड्स के साथ ब्रिटिश पीएम हाउस में साथ रह रहे थे।

910

 बोरिस का पूरा नाम एलेक्सेंडर बोरिस डी पफेफल जॉनसन है। उनके पिता स्टैनले जॉनसन राइटर और पूर्व पॉलिटिशियन भी रह चुके हैं। जबकि उनकी मां केर्लोट जॉनसन वहल पेंटर हैं।

1010

बोरिस जॉनसन की दो शादियों से पहले से ही पांच बच्चे हैं। पहली बीवी से उनकी एक बेटी जबकि दूसरी से चार बच्चे हैं।

Recommended Stories