इस्लामाबाद. पाकिस्तान में रमजान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां रमजान के दूसरे दिन 700 नए केस सामने आए। वहीं, 12 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रमजान में मस्जिद खोलने और सामूहिक नमाज की इजाजत देने को लेकर इमरान सरकार की पहले ही आलोचना हो रही है। यहां तक की डॉक्टर भी इस फैसले को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। इन सबके बावजूद इमरान सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 14504 मामले सामने आए हैं। वहीं, 312 लोगों की मौत हो चुकी है।