मेलबर्न. दुनिया भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है। कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। वहीं, इसे लेकर तमाम प्रकार की रिसर्चें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में हेल्थ एक्सपर्टों ने दावा किया है कि सूर्य की रोशनी में हर रोज 10 मिनट बैठने से कोरोना वायरस का खतरा कम हो सकता है। साथ ही एक्सपर्ट ने यह भी दावा किया है कि विटामिन डी की कमी से फेफड़ों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 2.11 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 9.25 लाख लोगो ठीक हो चुके हैं।