कितना घातक है यह हथियार, जिससे अमेरिका ने अपने दुश्मन के चिथड़े कर दिए, सिर्फ ऊंगली बची

नई दिल्ली. अमेरिका ने अपने दुश्मन कासिम सुलेमानी को ऐसे हथियार से मारा, जिससे बचना नामुमकिन था। हमले के बाद सुलेमानी का सिर्फ हाथ बचा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अमेरिका ने एक मानवरहित विमान या कहें ड्रोन से कासिम सुलेमानी पर हमला किया। हजारों फीट ऊपर से हुए हमले को अमेरिका ने  MQ-9 रीपर ड्रोन से अंजाम दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 6:56 AM IST / Updated: Jan 04 2020, 02:07 PM IST

17
कितना घातक है यह हथियार, जिससे अमेरिका ने अपने दुश्मन के चिथड़े कर दिए, सिर्फ ऊंगली बची
ड्रोन में लगी हैं 4 मिसाइलें : यह ड्रोन बेहद खास है। इनमें लेजर से चलने वाले चार AGM-114 हेलफायर मिसाइल लगी हैं। मिसाइल की खास बात यह है कि ये सीधे लक्ष्य पर निशाना साधती हैं। आस-पास कम नुकसान पहुंचाती हैं। इसमें 1701 किलो तक के वजन के बम गिरा सकते हैं।
27
अमेरिका ने एक मानवरहित विमान या कहें ड्रोन से कासिम सुलेमानी पर हमला किया। हजारों फीट ऊपर से हुए हमले को अमेरिका ने MQ-9 रीपर ड्रोन से अंजाम दिया।
37
यह एडवांस टोही और लक्ष्यभेदी ड्रोन है। यह जासूसी में जितना माहिर है उतना ही खतरनाक तरीके से हमला भी करता है।
47
यह मानवरहित छोटा विमान है। इसमें पायलट नहीं होता है। इसे 2 रिमोट पायलट से संचालित किया जाता है।
57
इस ड्रोन की रफ्तार 230 मील यानी 368 किमी/घंटा है। ईंधन क्षमता 2200 लीटर है।
67
ड्रोन 1,150 मील (करीब 1800 किमी.) की दूरी और 50,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है
77
ड्रोन के नाम का मतलब : इस ड्रोन का नाम MQ-9 रीपर है। जिसमें M अमेरिकी रक्षा विभाग के मल्टिरोल डेजिग्नेशन का प्रतिनिधित्व करता है। Q का मतलब दूर से संचालित एयरक्राफ्ट है। 9 का मतलब है कि यह अपनी तरह के एयरक्राफ्ट का 9वीं सीरीज है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos