ट्रम्प नहीं पीएम मोदी हैं नंबर 1; अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत दौरे से पहले किया गलत दावा

नई दिल्ली. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक दौरे पर हैं। इस दौरे के लिए ट्रम्प भी काफी उत्साहित हैं। इसका जिक्र वे कई बार कर चुके हैं। हालांकि, इस दौरे से पहले शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक गलत दावा कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 8:30 AM IST

17
ट्रम्प नहीं पीएम मोदी हैं नंबर 1; अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत दौरे से पहले किया गलत दावा
दरअसल, ट्रम्प ने शनिवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि यह सम्मान की बात है। मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प नंबर एक पर हैं। वहीं, पीएम मोदी नंबर दो पर हैं। मैं अगले दो हफ्ते बाद भारत जा रहा हूं। इस बारे में देख रहा हूं।
27
गलत है ट्रम्प का ये दावा: ट्रम्प ने भले ही फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के हवाले से खुद को नंबर वन बताया हो। लेकिन यह दावा गलत है। दरअसल, फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी नंबर एक पर हैं। फेसबुक पर पीएम मोदी के 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्रम्प के सिर्फ 25 मिलियन।
37
ट्विटर पर आगे हैं ट्रम्प: डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी दोनों ऐसे नेता हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और दुनिया के हर मामले की जानकारी रखते हैं। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर की बात करें तो ट्रम्प पीएम मोदी से फॉलोअर्स के मामले में आगे हैं। पीएम मोदी के 53 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्रम्प के 72.5 मिलियन।
47
इंस्टाग्राम: इंस्टाग्राम की बात करें तो इस मामले में पीएम मोदी आगे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी के 33.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, ट्रम्प के 17.4 मिलियन।
57
24 और 25 फरवरी दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे ट्रम्प: इस दौरे पर ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी मौजूद रहेंगी। ट्रम्प पहले दिल्ली जाएंगे, फिर वहां से अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक कार्यक्रम 'केम छो ट्रम्प' को संबोधित करेंगे। इसके बाद एक 13 किमी लंबा रोड शो भी होगा। इस दौरान पीएम मोदी भी साथ रहेंगे। ट्रम्प यहां से साबरमती भी जा सकते हैं।
67
ट्रंप ने की थी मोदी की तारीफ: डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को काफी अच्छा व्यक्ति और दोस्त बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हूं।
77
उन्होंने कहा, 50-70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे और रोड शो में शामिल होंगे। उन्होंने संकेत दिए कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos