विलियम के मुताबिक, चीन समेत कुछ एशियाई देशों ने रणनीति को प्रभावशाली तरीके से लागू किया। जबकि अमेरिका ऐसा नहीं कर पाया। उनके मुताबिक, चीन, द कोरिया, ताइवान कोरोना संक्रमण की दर को रोकने में कामयाब रहे। जबकि, अमेरिका, इटली, यूरोप और ब्राजील इसमें असफल रहे।