नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। दुनिया भर में अब तक 3.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 51 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका, स्पेन, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी और ब्राजील में है। इन्हीं देशों में महामारी से मौतें भी अधिक हुई हैं। इन देशों की तुलना में दक्षिण एशिया यानी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसों देशों में कोरोना अब तक जानलेवा साबित नहीं हुआ है। वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट इस पर रिसर्च कर रहे हैं कि ज्यादा जनसंख्या और खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के बावजूद इन देशों में कोरोना असरदार क्यों नहीं रहा।