ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला में कैश की किल्लत के चलते बैंकनोट पेपर भी बाहर से मंगा रहा है। वेनेजुएला के केंद्रीय बैक ने 1,00000 बोलिवर का नोट जारी करने का फैसला किया है। लेकिन मंदी के चलते इस नोट की कीमत सिर्फ 0.23 डॉलर होगी। यानी यहां सिर्फ 2 किलो आलू ही खरीद सकेंगे।