वहीं, इस मामले में लाहौर के सिटी पुलिस अफसर का विवादित बयान भी वायरल हो रहा है। वे किसी चैनल से बातचीत में महिला के रात में निकलने पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, तीन बच्चों की मां अकेली रात में इस तरह के रास्ते से क्यों जा रही थी। उन्हें कोई और सुरक्षित रोड अपनाना चाहिए था।