मिखाइल पोपकोव :
मिखाइल पोपकोव एक रूसी सीरियल किलर और रेपिस्ट था। इसे The Werewolf यानी इंसानी भेड़िया के नाम से भी जाना जाता है। यह रूस में पुलिस की नौकरी करता था। मिखाइल को रूस का सबसे खूंखार सीरियल किलर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि उसने मासूम औरतों की हत्या इतनी क्रूरता से की, जिसे सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाती है। औरतों की हत्या से पहले यह उन्हें कुल्हाड़ी, चाकू और धारदार हथियारों से घंटों टॉर्चर करता था। उसने 1992 से 2010 के बीच 18 सालों में करीब 81 महिलाओं का पहले तो यौन शोषण किया और बाद में उनकी बेरहमी से हत्या की।