बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के अगले 5 साल के लिए पद पर बने रहने का रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में उन्हें राष्ट्रपति बनाए रखने का फैसला किया गया। प्रधानमंत्री ली केकियांग सहित कई शीर्ष नेताओं को उनके पद से हटा दिया गया है। इस तरह जिनपिंग ने चीन के सबसे ताकतवर नेता के रूप में पार्टी पर अपनी पकड़ को मजबूत किया है। जिनपिंग के पिता को विद्रोही करार दिया गया था। उन्होंने प्रोपेगेंडा फैलाने से पार्टी में अपने करियर की शुरुआत की थी। आगे पढ़ें जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने तक के सफर के बारे में...