सार
वर्ल्ड डेस्क। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के घर पर हमला हुआ है। शनिवार रात को दो फ्लैश बम उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में स्थित नेतन्याहू के घर पर दागे गए। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। दोनों बम बगीचे में गिरे। घटना के समय बेंजामिन नेतन्याहू या उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था।
इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने रविवार को X पर एक पोस्ट किया, "इस घटना ने सभी लाल रेखाओं को पार कर लिया है। ईरान और उसके गुर्गों से इजराइल के प्रधानमंत्री को खतरा है। उनकी हत्या की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों जरूरी कदम उठा रहीं हैं।"
अक्टूबर में भी नेतन्याहू के घर पर हुआ था हमला
बता दें कि अक्टूबर में भी नेतन्याहू के घर पर हमला किया गया था। ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने ड्रोन ने अटैक किया था। नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच तेज हुई लड़ाई
बता दें कि पिछले कुछ समय में हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच लड़ाई तेज हुई है। दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है। हिजबुल्लाह ने हाल के हफ्तों में अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। इजरायल के हाइफा में एक धर्म स्थल पर हिजबुल्लाह ने रॉकेट से हमला किया। इसके चलते दो लोग घायल हो गए। इजरायली सेना ने लेबनान से लॉन्च किए गए कई प्रोजेक्टाइल को रोका है।
इजराइल ने लेबनान पर हमले तेज किए
इजरायली सेना ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में हमले तेज किए हैं। इस क्षेत्र से हिजबुल्लाह ने रॉकेट लॉन्च किए थे। इजराइली सेना ने बताया कि हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम तक इजराइल पर रॉकेट और मोर्टार सहित लगभग 80 प्रोजेक्टाइल दागे। इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दहियाह उपनगर और बंदरगाह शहर टायर सहित प्रमुख स्थानों पर भी हमला किया है। इन हवाई हमलों में छह लोगों की मौत हुई है।