ये हैं दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति, अपनी शादी में खर्च किए थे 750 करोड़ रुपए, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में G-7 सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी गए थे। वहां से लौटते समय मंगलवार को पीएम एक दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। यहां उन्हें रिसीव करने खुद UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहुंचे। दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति नाहयान ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी को गले लगाते हुए स्वागत किया। बता दें कि यूएई के राष्ट्रपति नाहयान को उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2022 3:20 PM IST / Updated: Jun 29 2022, 12:29 PM IST

15
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति, अपनी शादी में खर्च किए थे 750 करोड़ रुपए, जीते हैं लग्जरी लाइफ

11 मार्च 1961 को पैदा हुए शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ब्रिटेन की रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट से 1979 में ग्रैजुएशन किया। नवंबर, 2003 में उनके पिता जायद बिन सुल्तान ने उन्हेंअबू धाबी का उप युवराज नियुक्त किया था।
 

25

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1981 में सलमा बिंत हमदान अल नाहयान से शादी की। इस शादी में उस वक्त 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (वर्तमान में 750 करोड़ रुपए) खर्च हुए थे। शादी में करीब 20 हजार मेहमानों को न्योता दिया गया था। 

35

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्राइवेट जेट और यॉट के शौकीन हैं। उनके पास दो पर्सनल जेट हैं। इनमें पहला बोइंग 747 (A6-UAE) है, वहीं दूसरा बोइंग 787 (A6-PFC) है। 

45

लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के पास रबदान नाम की एक यॉट भी है। इस यॉट की कीमत 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर (450 करोड़ रुपए) के आसपास है। 

55

बता दें कि शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति बनाए गए हैं। हालांकि, वो लंबे समय से अबू धाबी के शासक हैं। वो यूएई के सैन्य बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं। 

ये भी देखें : 

जानिए कौन हैं संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद, अमेरिका को भी दे चुके हैं दो टूक जवाब

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos