कॉमन डेथ एडर (Common Death Adder)
कॉमन डेथ एडर भी दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। देखने में यह वाइपर जैसा दिखता है और उसी प्रजाति का है। डेथ एडर सांप के पास एक चौड़ा, चपटा और ट्राएंगुलर सिर के साथ ही मोटा शरीर होता है जिस पर लाल, भूरे और काले रंग के बैंड बने होते हैं। इस सांप की लंबाई ज्यादा नहीं होती। ये मुश्किल से 1 मीटर के होते हैं, लेकिन जहर के मामले में ये दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक हैं।