World Snake Day 2022: दुनियाभर में हर साल 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों के दिलों से सांपों को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें इसके बारे में जागरुक करना है। बता दें कि सांप दुनिया के उन जीवों में शामिल है, जिसे लेकर लोगों में सबसे ज्यादा गलतफहमी है। मसलन लोगों को लगता है कि हर सांप जहरीला होता है, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए उसे मारना जरूरी है। जबकि हकीकत में दुनियाभर के कुल सांपों में से सिर्फ 7% ही जहरीले होते हैं। बाकी के 93% फीसदी सांप बिना जहर वाले होते हैं। इस पैकेज में बता रहे हैं दुनिया के 10 जहरीले सांपों के बारे में।