Guru Vakri 2022: गुरु के वक्री होने से इन 3 राशि वालों के करियर में आएगा उछाल और दूर होगी पैसों की तंगी

ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना खास महत्व है। ये सभी ग्रह मनुष्य जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित करते हैं। समय-समय पर ये ग्रह राशि बदलते हैं और वक्री भी होते हैं यानी टेढ़ी चाल चलने लगते हैं।

Manish Meharele | Published : Jul 19, 2022 12:44 PM IST

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन और वक्री होने का असर हर व्यक्ति पर शुभ-अशुभ रूप में देखने को मिलता है। इस बार 29 जुलाई को देवगुरु बृहस्पति अपनी ही राशि यानी मीन में वक्री होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, धर्म और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। गुरु के वक्री होने से 3 राशि वालों को सबसे ज्यादा फायदा होता नजर आ रहा है। इन राशि वालों का करियर अचानक गति पकड़ेगा। आगे जानिए कौन-सी हैं वो राशियां और कैसा होगा उन पर प्रभाव…

वृषभ राशि
गुरु ग्रह के वक्री होने से वृषभ राशि वालों पर इसका अत्यधिक शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इनकी इंकम में वृद्धि हो सकती है। कहीं अटका हुआ पैसा मिलने से परेशानियां दूर हो सकती हैं। जिन लोगों के करियर से जुड़े मामले किसी वजह से अटके हुए हैं उनमें अचानक गति आ जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी फायदा होने के योग इस समय बन रहे हैं। 

मिथुन राशि
गुरु के अपनी ही राशि मीन में वक्री होने से इस राशि वालों को फायदा ही फायदा होता नजर आ रहा है। इन लोगों को नौकरी और बिजनेस में अच्छा माहौल मिलेगा और इनके काम की तारीफ भी होगी। अधिकारी इनके काम से खुश होकर इनका प्रमोशन भी कर सकते हैं। करियर से जुड़े मामलों में अचानक तेजी आएगी। कुल मिलाकर ये समय इनके लिए शुभ फल देने वाला रहेगा।

Latest Videos

कर्क राशि 
वक्री गुरु इस राशि वालों की किस्मत चमका सकता है। इस समय ये जो भी काम करेंगे, उसमें इन्हें सफलता मिलेगी। बिजनेस करने वाले जो भी यात्रा करेंगे उसमें इन्हें फायदा होगा। नौकरी से संबंधित कोई मामले यदि अटके हैं तो उसमें भी सफलता मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी। ससुराल पक्ष से कोई बड़ा और कीमती उपहार मिल सकता है।


ये भी पढ़ें-

Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी व्रत से मिलते हैं शुभ फल, इस बार कब किया जाएगा? जानिए तारीख और महत्व


Palmistry: ये हैं हथेली की 3 सबसे खास रेखाएं, ये दो हिस्सों में बटी हो तो क्या होता है जानिए?

Sawan 2022: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले जान लें ये 3 बातें, मिलने लगेंगे शुभ फल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया