नौकरी की खुशी के साथ घर लौट रहे थे 10 स्टूडेंट, अगले ही पल चीखने लगे और नहीं बचा कोई जिंदा

हरियाणा में सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे 10 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। शारीरिक परीक्षण के बाद मेडिकल होने से सभी युवक खुद व उनके परिजन काफी खुश थे, लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि यह खुशी पल भर में ही मातम में बदल जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 6:45 AM IST / Updated: Sep 25 2019, 12:20 PM IST

जींद (हरियाणा).  सेना भर्ती की परिक्षा देकर घर लौट रहे 10 युवक अपने भाविष्य और आने वाले परिणाम को लेकर खुश थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह इस खुशी के पल को देखने के लिए जिंदा ही नहीं रहेंगे। अगले ही पल में हंसते खेलते इन युवाओं की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। इनके परिवार में हमेशा के लिए मातम पसर गया। 

सभी एक जगह के रहने वाले थे
दरअसल यह दर्दनाक हादसा जींद-हिसार सड़क पर मंगलवार रात को हुआ। एक ऑटो में जींद से सेना भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहे 10 छात्रों को एक तेल के टैंकर ने कुचल दिया। जिसमें सभी युवको की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक युवक जींद के रहने वाले थे। 

Latest Videos

सेना भर्ती में हो गया था चयन
बता दें कि जींद के इन बच्चों का सेना में चयन हो गया था। मेडिकल और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वह एक किराए का ऑटो लेकर अपने घर शाम को रवाना हुए थे। जैसे ही वह हिसार के एक गांव के पार पहुंचे तो सामने से आ रहे तेल टैंकर ने उनके ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।

ऑटो के पूरी तरह से परखच्चे उड़े हुए थे
चश्मदीदों के मुताबिक हादसा बहुत ही खतरनाक था। ऑटो के पूरी तरह से परखच्चे उड़े हुए थे और सभी युवक इसके नीचे बुरी तरह से फंसे हुए थे। जो जिंदा बचे वह चीख रहे थे, लेकिन जब तक लोग पहुंचे उनमे से कइयों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने क्रेन को बुलाकर उनको ऑटो के नीचे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को रोहतक रेफर किया गया है। जिसका इलाज जारी है।

चश्मदीद ने बताई हादसे की वजह
ग्रामीणों के अनुसार जिस ऑटो में 5 लोग बैठते हैं उसमें 11 लोग सवार थे। इसलिए चालक उसको सही तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाया होगा। वहीं तेल का टैंकर भी स्पीड में आ रहा था, सड़क पर अंधेरा भी था, इसलिए ऑटो वाले को सामने से कुछ नहीं दिखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां