12वीं के छात्र का मर्डर: लड़की ने कॉल करके स्कूल के पीछे मिलने बुलाया और फिर...

Published : Jul 06, 2019, 09:43 AM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 03:37 PM IST
12वीं के छात्र का मर्डर: लड़की ने कॉल करके स्कूल के पीछे मिलने बुलाया और फिर...

सार

हरियाणा के गुड़गांव में 12वीं के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का इल्जाम गांव के ही एक लड़के पर लगा है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक को कॉल करके एक सरकारी स्कूल के पीछे बुलाया गया था।

गुड़गांव। बुधवार दोपहर वजीरपुर गांव में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक लड़की की भूमिका सामने आई है। लड़की ने ही कॉल करके मृतक को सरकारी स्कूल के पीछे मिलने बुलाया था। जैसे ही छात्र वहां पहुंचा, आरोपी ने उसके माथे पर गोली मार दी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। 

सेक्टर-10 थाना इंचार्ज संजय के मुताबिक, मृतक अजय बुधवार दोपहर घर पर था। तभी गांव की ही एक लड़की ने उसे फोन कर सरकारी स्कूल के पीछे बुलाया। अजय वहां पहुंचा, तो लड़की के अलावा गांव का ही युवक अर्चित व उसके साथी वहां मौजूद थे। किसी बात पर तीनों के बीच बहस हुई और फिर अर्चित ने पिस्टल निकाल अजय के माथे में गोली मार दी। अजय की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांववाले इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ी रंजिश बता रहे हैं। हालांकि मृतक के परिजनों ने अभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच