
गुड़गांव। बुधवार दोपहर वजीरपुर गांव में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक लड़की की भूमिका सामने आई है। लड़की ने ही कॉल करके मृतक को सरकारी स्कूल के पीछे मिलने बुलाया था। जैसे ही छात्र वहां पहुंचा, आरोपी ने उसके माथे पर गोली मार दी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।
सेक्टर-10 थाना इंचार्ज संजय के मुताबिक, मृतक अजय बुधवार दोपहर घर पर था। तभी गांव की ही एक लड़की ने उसे फोन कर सरकारी स्कूल के पीछे बुलाया। अजय वहां पहुंचा, तो लड़की के अलावा गांव का ही युवक अर्चित व उसके साथी वहां मौजूद थे। किसी बात पर तीनों के बीच बहस हुई और फिर अर्चित ने पिस्टल निकाल अजय के माथे में गोली मार दी। अजय की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांववाले इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ी रंजिश बता रहे हैं। हालांकि मृतक के परिजनों ने अभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।