पापा आई लव यू...लिखते ही बेटी ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में लिख गई मैं जल्द ही वापस आऊंगी...

Published : Jan 14, 2020, 06:36 PM IST
पापा आई लव यू...लिखते ही बेटी ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में लिख गई मैं जल्द ही वापस आऊंगी...

सार

हरियाणा में एक 16 साल की एक बच्ची ने दुखी होकर और बहकावे में आकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने एक पत्र पिता के नाम लिखा-पापा आई लव यू, मुझे माफ कर देना मैं जा रही हूं।  

गुरुग्राम (हरियाणा). आए दिन नाबालिग बच्चे डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसी एक घटना हरियाणा में सामने आई है, जहां 16 साल की एक बच्ची ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने एक पत्र पिता के नाम लिखा-पापा आई लव यू, मुझे माफ कर देना मैं जा रही हूं।

बच्ची ने मरने से पहले लिखी ये बात
दरअसल, यह घटना साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को हुई। जहां एक सोनीपत के गुरुकुल में दसवीं में पढ़ने वाली बच्ची ने किसी के बहकावे में आकर दुखी होकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने बताया कि वह अलर्जी से पीड़ित थी। जिसके लिए वो दवा भी खा रही थी। लेकिन किसी ने उसको कह दिया कि तुमको ब्लड कैंसर है, जिससे वह काफी परेशान हो गई और अवसाद में रहने लगी थी।

पापा मैं जा रही हूं,  जल्द ही वापस आऊंगी...
बच्ची ने मौत से जैसा खतरनाक कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने लिखा- पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आई लव यू, मुझे माफ कर देना, मैं आप लोगों को छोड़कर जा रही हूं। मुझे ब्लड कैंसर जैसी बड़ी और खतरनाक बीमारी है, जो कभी ठीक नहीं हो सकती है। मैं बुआजी से मिलने के लिए ऊपर जा रही हूं, और जल्द ही वापस आऊंगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच