
चंडीगढ़. आजकल इंसान जरा-जरा सी बातों पर तनाव में आकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लेते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां एक लड़की ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद किया। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विदेश जाना चहाती थी, लेकिन छोड़ गई दुनिया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना शनिवार को चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 में घटी। पुलिस ने मृतका की पहचान 27 साल की अनु के रूप में की, जो मूल रूप से रोहतक की रहने वाली बताई जाती है। फिलहाल वह चंडीगढ़ में एक इंस्टीट्यूट से आईलेट्स की कोचिंग ले रही थी। वह विदेश जाना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादास हो गया।
बेटी की मौत के बाद परिजन ने बताई ये बात
परिजनों ने बताया कि अनु घर से पिहोवा जाने का बोलकर निकली थी। लेकिन इसकी जगह वह कैसे इसके बाद वह 32 अस्पताल पहुंच गई यह हमें पता नहीं। वह अगर किसी बात से परेशान थी तो उसने इसक बारे में परिवार के किसी सदस्य को नहीं बताया। पुलिस को युवती के बैग से उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।