इस नन्ही बच्ची का टैलेंट देख हैरान हुए अमिताभ बच्चन, तारीफ करते हुए कहा- अद्भुत अप्रशिक्षित प्रतिभा

Published : Oct 21, 2020, 05:20 PM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 05:26 PM IST
इस नन्ही बच्ची का टैलेंट देख हैरान हुए अमिताभ बच्चन, तारीफ करते हुए कहा- अद्भुत अप्रशिक्षित प्रतिभा

सार

बच्ची का टैलेंट देख इस कदर इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन कि उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। कहने लगे कि अप्रशिक्षित प्रतिभा...बस हैरान कर दिया।

पानीपत. सुपर स्टार अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अपने टाइट शेड्यूल के बाद भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस से जुड़े रहते हैं और उनके वीडियो शेयर करते रहते हैं। बिग बी ने ऐसा ही एक नन्ही बच्ची का वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। बच्ची का टैलेंट देख इस कदर इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन कि उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। कहने लगे कि अप्रशिक्षित प्रतिभा...बस हैरान कर दिया।

अमिताभ ने कहा-अप्रशिक्षित प्रतिभा .. केवल अद्भुत
दरअसल, इस वीडियो में एक 8 साल की बच्ची ने  हरियाणवी गैटअप लिया है। जहां वह 'अपने सुसरे के आगे बहुअड कैसे चालेगी' लोकगीत पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई दिख रही है। डांस करते-करते बच्ची के एक पैर से जूती निकल जाती है, लेकिन वह बीच में कहीं रुकती नहीं और डांस करती रहती है। उसके एक्सप्रेशंस देखकर बिग बी इस वीडियो को शेयर करने से नहीं रोक पाए साथ ही उन्होंने लिखा-जूती... अप्रशिक्षित प्रतिभा .. केवल अद्भुत !! जूती निकल गई... लेकिन शो मस्ट गो ऑन...।

कई एक्टर बच्ची की कर रहे हैं तारीफ
अमिताभ बच्चन ने जैसे ही इस बच्ची के वीडियो को अपने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयार किया तो इस पोस्ट पर कई एक्टर कमेंट करने लगे। टीवी एक्टर रोहित रॉय ने इस वीडियो को देख कमेंट किया, 'वाह...' वहीं  'डांस इंडिया डांस' की कंटेस्टेंट अलीशा सिंह भी बच्ची के डांस को देखकर तारीफ करे बिना नहीं रह सकीं। इस तरह कई सोशल मीडिया यूजर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं।

लाजवाब है बच्ची के हावभाव
वीडियो में बच्ची के डांस के साथ-साथ हावभाव देखकर ऐसा लग रहा कि वह हरियाणा की रहने वाली है। क्योंकि वह जिस तरह से हरियाणवी लोगगीतों पर नाच रही है और पहनावा देखकर तो यही लगता है कि वो हरियाणा की रहने वाली है। लेकिन ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हम भी इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच