किसानों के लिए बीजेपी सरकार ने रिजर्व किए 22 हजार करोड़ रुपये, खाते में तुरंत मिलेगा पैसा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने के लिए तैयार है। प्रदेश में 15 से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद जारी है। हरियाणा सरकार इस साल 75 लाख टन गेहूं खरीदेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 7:47 PM IST

चंडीगढ़. कोरोना वायरस के कारण देश इस वक्त लॉकडाउन में है ऐसे में किसानों को चिंता सता रही है कि उनके उपज का भुगतान ऐसे में कैसे होगा। हरियाणा सरकार ने किसानों की चिंताओं को देखते हुए एक खास इंतजाम किया है ताकि किसानों को इस संकट में भी भुगतान होता रहे। सरकार ने गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए 22 हजार करोड़ रुपये रिजर्व रखा है। ताकि किसान को तुरंत पैसा मिल सके। 

सरकार उपज का एक-एक दाना खरीदेगी

Latest Videos

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने के लिए तैयार है। प्रदेश में 15 से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद जारी है। हरियाणा सरकार इस साल 75 लाख टन गेहूं खरीदेगी। सरकार ने इसके लिए 22 हजार करोड़ रुपये रिजर्व रखे हैं। जैसे ही मंडियों से गेहूं का उठान होगा किसान व आढ़ती दोनों का भुगतान हो जाएगा। 

मंडियों में विशेष तैयारी की गई है

डिप्टी सीएम ने बताया कि गेहूं की खरीदारी के लिए मंडियों में मास्क, सेनेटाइर, बारदाना, तिरपाल, पंखा, झरना आदि की व्यवस्था की गई है। हम पंजाब से भी अधिक गेहूं खरीदेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी व्यक्तियों के लिए 10-10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देने का निर्णय लिया है। हमने कई मंडियों में जाकर उन्होंने स्वयं खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया है।

चौटाला ने बताया कि इस दौरान उनकी किसानों, आढ़तियों व अन्य लोगों से बातचीत हुई है। सभी लोग संतुष्ट हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल