राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बीजेपी के कार्यकार्तओं ने यह गलती दोबारा की तो वह संभल जाएं। अभी तक हमारी तरफ से किसी भी किसान ने उनकी गाड़ियों पर पत्थर-लाठी नहीं चलाए हैं। हां लेकिन अगर अब वह हमारे मंच की तरफ दिखे तो उनका इलाज कर दिया जाएगा।
चंडीगढ़/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार दोपहर बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। यह खबर सुनते ही किसान नेता राकेश टिकैत गुस्से में आ गए और बीजेपी पर जमकर बरसे। टिकैत ने कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ता अपने किसी नेता का स्वागत हमारे मंच पैर कैसे कर सकता है। अगर उनको ऐसा करना है तो वह किसानों के साथ उनके मोर्चे में शामिल क्यों नहीं हो जाते है।
किसान नेता ने बीजेपी नेताओं से कहा-इसे मेरी धमकी ही समझो
राकेश टिकैत इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने बीजेपी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मेरी धमकी ही समझें, किसी भी हालत में बीजेपी को हमारे मंच पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। आज जो हुआ वह सब पुलिस के सामने हुआ है। किसी तरह से बीजेपी नेतओं ने किसानों के मंच पर अपना झंडा लगाने की कोशिश की। वह हमारे किसानों के मंच पर अपने नेताओं का स्वागत करना चाहते थे।
टिकैत ने कहा-लाठी-गोला और डंडे तैयार रखें..बीजेपी का इलाज करने के लिए
इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बीजेपी के कार्यकार्तओं ने यह गलती दोबारा की तो वह संभल जाएं। अभी तक हमारी तरफ से किसी भी किसान ने उनकी गाड़ियों पर पत्थर-लाठी नहीं चलाए हैं। हां लेकिन अगर अब वह हमारे मंच की तरफ दिखे तो मैंने अपने लोगों को कह दिया है कि कोई यहां आए तो उसकी गाड़ी को निकलने नहीं दिया जाए। अपने साथ लाठी-गोला और डंडे तैयार रखें। टिकैत ने कहा कि बीजेपी नेता हमारे आंदोलन के मंच पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वह अलग-अलग जगह जाकर मंचों पर चढ़ रहे हैं। अगर आज के बाद कहीं और हुआ तो उनका ठीक तरह से इलाज कर दिया जाएगा।
ऐसे हुई किसानों और बीजेपी के बीच विवाद की शुरूआत
बता दें कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश में संगठन मंत्री बने अमित वाल्मीकि के स्वागत करने के लिए खड़े थे। इस दौरान अचानक बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच जमकर विवाद होने लगा। माहौल देखते ही देखते इतना बिगड़ गया कि किसानों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से गाड़ियों हमला कर दिया। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। अफरा-तफरी का माहौल बना गया पुलिस ने किसी तरह मामले पर काबू पाया।