भूखा-प्यासा बच्चा दूध लेने निकला था, पुलिसवाले ने जानवरों की तरह पीटा..मम्मी मम्मी चीखता रहा मासूम

जहां एक तरफ पुलिस गरीब और बेसहारा लोगो के लिए मसीहा बनी है। वह भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना बांट रही है। लेकिन फरीदाबाद में यही पुलिस एक 13 साल के बच्चे के लिए क्रूर बन गई।

फरीदाबाद (हरियाणा). कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया। लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है। इसी बीच हरियाणा पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है।

बच्चे पर कहर बनकर टूट पड़ा पुलिसवाला
जहां एक तरफ पुलिस गरीब और बेसहारा लोगो के लिए मसीहा बनी है। वह भूखे-प्यासे मजदूरों को खाना बांट रही है। लेकिन फरीदाबाद में यही पुलिस एक 13 साल के बच्चे के लिए क्रूर बन गई। मासूम धर से बाहर दूध लेने के लिए निकला था। जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो वह उस पर कहर बनकर टूट पड़े। पुलिसवालों ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई कर डालाी कि उसका एक पैर टूट गया। वह चीखता रहा अंकल छोड़ दो-छोड़ दो, लेकिन वह उके पैरों पर डंडा बरसाते रहे।

Latest Videos

मासूम चीखता रहा, पर नहीं माना पुलिसवाला
बच्चे की चीखने आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए तो आरोपी पुलिसवाला वहां से भाग गया। इसके बाद मासूम रोते हुए बोला-में पुलिसवाले अंकल कहता रहा आप फोन पर मेरे घर बात कर लीजिए। मैं तो दूध लेने के लिए जा रहा हं। लेकिन वह नहीं माने और पीटते रहे। इसी बीच एक राहगीर दीपक ने बताया कि बच्चा के विनती करने पर भी नहीं माना। मुझको देखते ही वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी की शिकायत निकटतम थाने में कर दी है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज