शादी वाले घर पसरा मातम: लड़की की दुल्हन बनने से पहले उजड़ गईं खुशियां, चीख-चीखकर कह रही एक ही बात

Published : Jan 19, 2020, 08:55 PM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 08:56 PM IST
शादी वाले घर पसरा मातम:  लड़की की दुल्हन बनने से पहले उजड़ गईं खुशियां, चीख-चीखकर कह रही एक ही बात

सार

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो ममेरे भइयों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे। 

झज्जर, हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो ममेरे भइयों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी बुआ की लड़की यानी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

एक दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा, झज्जर जिले में रविवार दोपहर में हुआ। सिवाना के रहने वाला कृष्ण और जींद के निवासी अनिल मृतक कृष्ण की बड़ी बहन की कार्ड देने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक वाहन से टकराने के बाद पड़ से जा टकराई जहां दोनों की मौके पर मौत हो गई।

दुल्हन बनने से पहले उजड़ गईं खुशियां...
जानकारी के मुताबिक,  कृष्ण की बड़ी बहन की शादी  31 जनवरी को थी। घरवाले खुशी-खुशी विवाह की तैयारी कर रहे थे। लेकिन जब से उन्होंने अपने बच्चों की मौत की खबर सुनी है, तभी से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। जो लड़की दुल्हन बनने वाली थी, उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वह कह रही है भैया आप कहां चले गए मुझको छोड़कर। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला...
पुलिस ने मृतक कृष्ण के पिता श्रीभगवान की शिकात पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर चरखी दादरी के अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच