'दंगल गर्ल' गीता फोगाट ने शेयर की जिंदगी से जुड़ी एक खास तस्वीर

Published : Sep 16, 2019, 04:18 PM IST
'दंगल गर्ल' गीता फोगाट ने शेयर की जिंदगी से जुड़ी एक खास तस्वीर

सार

दंगल गर्ल गीता फोगाट फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वे किसी गेम्स में मेडल जीतने के कारण नहीं, बल्कि अपने इस खास फोटो के कारण मीडिया की चर्चाओं में आई हैं।

चरखी दादरी. वर्ष, 2016 में आमिर खान ने गीता और उनकी बहन बबीता फोगाट पर ब्लॉकबस्ट फिल्म 'दंगल' बनाई थी। गीता तब से दंगल गर्ल कही जाने लगीं। गीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि वे मां बनने वाली हैं। गीता ने खूबसूरत वादियों में यह फोटो खिंचवाया। इसमें वे अपने बेबी बंप पर दोनों हाथ रखे दिखाई दे रही हैं। गीता ने फोटो कैप्शन में लिखा कि पेट में पल रहे बच्चे की किक से आपको एहसास होता है कि आप और वो अकेले नहीं है। इस फोटो को लाखों लाइक मिल चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि गीता की शादी 20 नवंबर 2016 को रेसलर पवन कुमार से हुई थी। वर्ष, 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गीता ने भारत को महिला रेसलर के तौर पर पहला गोल्ड मेडल जितवाया था। इसी उपलब्धि पर दंगल फिल्म बनाई गई थी।


 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में 15 जनवरी को कैसी रहेगी ठिठुरन, जानें आज का मौसम अपडेट
Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम