
झज्जर. आजकल लोग कीटनाशक वाले फल-सब्जियां खाने से बचने लगे हैं, ऐसे में इस आदमी ने सीधे सांप की मुंडी गाजर-मूली की तरह चबाकर खा ली। बस, वही हुआ जिसका डर था। शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। सांप पहले ही उसे डस चुका था। ऐस में जहर तेजी से उसके शरीर में फैल चुका था। सांप भी कोई ऐसा-वैसा नहीं था, बल्कि 6 फीट लंबा किंग कोबरा था।
सांप के संग खेलते हुए वीडियो बनवाना चाहता था
45 साल का राजू अहिरवार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बेसा गांव का रहने वाला था। वह हरियाणा के झज्जर जिले के रायपुर में मजदूरी करता था। राजू अपने परिवार और दोस्तों के साथ यही रहता था। सभी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के अंडर में काम करते थे। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मजदूरों की बस्ती में 6 फीट लंबा कोबरा देखा गया। राजू ने शेखी बघारते हुए उसे पकड़ लिया। वो सांप के संग वीडियो बनवाना चाहता था। जब लोग वीडियो बना रहे थे, तभी खेल-खेल में सांप ने राजू के हाथ में डस लिया। राजू को इससे सांप पर गुस्सा आया। उसने सांप का फन मुंह में रखकर चबा डाला। उसके बाद मरे हुए सांप को गले में डालकर घूमता रहा। इस बीच वो सांप की मुंडी गाजर-मूली की तरह चबाकर खाता रहा।
खुद डसी हाथ पर मारा ब्लेड
राजू ने किसी से ब्लेड लिया। जहां सांप ने डसा था, वहां ब्लेड से कई गहरे कट मार लिए। खून टप-टप बहते देख जब लोग घबराए, तो वो बोला-देखो कैसे जहर बाहर निकल रहा है। हालांकि कुछ देर बाद वो अचेत होकर गिर पड़ा। उसे सिविल हॉस्पिटल लेकर जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण जहर बताया है। हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी। लेकिन सांप से खेलना शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।