गाजर-मूली की तरह कोबरा का फन चबाकर खाते हुए घूमते मिला यह शख्स

हरियाणा के झज्जर जिले में एक शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां एक शख्स घूमते-घामते कोबरा की मुंडी चबाते हुए नजर आया। वो सांप का यूं फन खा रहा था, मानो गाजर-मूली हो। दरअसल, वो सांप के काटने से गुस्सा था।

झज्जर. आजकल लोग कीटनाशक वाले फल-सब्जियां खाने से बचने लगे हैं, ऐसे में इस आदमी ने सीधे सांप की मुंडी गाजर-मूली की तरह चबाकर खा ली। बस, वही हुआ जिसका डर था। शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। सांप पहले ही उसे डस चुका था। ऐस में जहर तेजी से उसके शरीर में फैल चुका था। सांप भी कोई ऐसा-वैसा नहीं था, बल्कि 6 फीट लंबा किंग कोबरा था।

सांप के संग खेलते हुए वीडियो बनवाना चाहता था
45 साल का राजू अहिरवार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बेसा गांव का रहने वाला था। वह हरियाणा के झज्जर जिले के रायपुर में मजदूरी करता था। राजू अपने परिवार और दोस्तों के साथ यही रहता था। सभी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के अंडर में काम करते थे। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मजदूरों की बस्ती में 6 फीट लंबा कोबरा देखा गया। राजू ने शेखी बघारते हुए उसे पकड़ लिया। वो सांप के संग वीडियो बनवाना चाहता था। जब लोग वीडियो बना रहे थे, तभी खेल-खेल में सांप ने राजू के हाथ में डस लिया। राजू को इससे सांप पर गुस्सा आया। उसने सांप का फन मुंह में रखकर चबा डाला। उसके बाद मरे हुए सांप को गले में डालकर घूमता रहा। इस बीच वो सांप की मुंडी गाजर-मूली की तरह चबाकर खाता रहा।

Latest Videos

खुद डसी हाथ पर मारा ब्लेड
राजू ने किसी से ब्लेड लिया। जहां सांप ने डसा था, वहां ब्लेड से कई गहरे कट मार लिए। खून टप-टप बहते देख जब लोग घबराए, तो वो बोला-देखो कैसे जहर बाहर निकल रहा है। हालांकि कुछ देर बाद वो अचेत होकर गिर पड़ा। उसे सिविल हॉस्पिटल लेकर जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण जहर बताया है। हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी। लेकिन सांप से खेलना शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts