भाई की सलामती के लिए गुरुवार का व्रत रखती थी बहन, 2 साल बाद गुरुवार को ही मिली भाई की 'गुड न्यूज'

एक कहावत सुनी होगी- 'बाप-बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपय्या!'  लेकिन ऐसा हर जगह लागू हो, यह भी मुमकिन नहीं। अब इस आदमी(लाल कपड़े) को देखिए। यह करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन पागलों की तरह दर-दर की भीख मांगकर पेट पाल रहा था।
 

अंबाला, हरियाणा. पैसा जिंदगी के लिए तब तक महत्वपूर्ण हैं, जब तक कि आप खुद की अहमियत समझें। जैसे ही आप भटके, पैसा बेकार हो जाता है। एक कहावत सुनी होगी- 'बाप-बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपय्या!'  लेकिन ऐसा हर जगह लागू हो, यह भी मुमकिन नहीं। अब इस आदमी(लाल कपड़े) को देखिए। यह करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन पागलों की तरह दर-दर की भीख मांगकर पेट पाल रहा था। यह शख्स हरियाणा के अंबाला कैंट की पुरानी अनाज मंडी में मंदिर के बाहर बैठकर भीख रहा था। यह सिलसिला पिछले दो साल से चला आ रहा था। इस शख्स का नाम है धनंजय ठाकुर। दो बहनों के इकलौत भाई धनंजय को लोग जटाधारी बाबा कहकर बुलाने लगे थे। 


सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखता है यह शख्स..
धनंजय के पिता राधेश्याम कोलकाता की एक बड़ी कंपनी के एचआर मैनेजर हैं। इसकी एक बहन नेहा लखनऊ में रहती है। वो अपने भाई को लेने अंबाला पहुंची थी। दरअसल, गुरुवार को चोट लगने पर पैर से खून बह रहा था। यह देखकर 'गीता गोपाल संस्था' के सदस्य साहिल ने उसका उपचार किया। इसी दौरान बातचीत के दौरान धनंजय की कहानी सामने आई। हालांकि धनंजय की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो ज्यादा कुछ बता सके। लेकिन उसे एक मोबाइल नंबर याद था। साहिल ने जब यह नंबर डायल किया, तो वो आजमगढ़ में लगा। यह नंबर धनंजय के ताऊ शिशुपाल का था। उन्होंने बताया कि धनंजय उर्फ धर्मेंद्र दो साल से घर से गायब है। शुक्रवार को धनंजय की बहन नेहा उसे लेने पहुंची। जब बहन अंबाला पहुंची, तब धनंजय मंदिर के बाहर बैठा हुआ था। अपने भाई को इस हालत में देखकर बहन के आंसू निकल आए। 

Latest Videos

लाड-प्यार ने बिगाड़ दिया..
नेहा के मुताबिक, उसका भाई घर में लाडला था। इससे वो हठी हो गया। नशे की लत ने उसे इस हालत में लाकर छोड़ दिया। दो साल पहले वो घर से गायब हो गया था। नेहा ने बताया कि दो दिन पहले ही उसने बुआ से कहा था कि शायद भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। नेहा भाई की सलामती के लिए गुरुवार का व्रत रखती थी। इसलिए शायद गुरुवार को उसे भाई की सूचना मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025