5 साल के बच्चे ने रोते हुए पुलिस को किया कॉल-अंकल आज मेरा बर्थ-डे है, लेकिन कहीं भी केक नहीं मिल रहा

लॉकडाउन के कारण बच्चे बड़े परेशान हैं। दिनभर घर में बैठे-बैठे बोर होना लाजिमी है। ऐसे में अगर किसी बच्चे का बर्थ-डे हो और उसे केक न मिल रहा हो, तो सोच सकते हैं कि वो बच्चा कितना रोएगा। गुरुग्राम में भी ऐसा ही हुआ। जब पुलिसवालों को मालूम चला कि एक बच्चा अपने बर्थ-डे पर केक के लिए मचल रहा है, तो पुलिस केक लेकर उसके घर पहुंच गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 10:45 AM IST

गुरुग्राम, हरियाणा. लॉकडाउन के कारण जिंदगी के पहिये थम गए हैं।  लॉकडाउन के कारण बच्चे बहुत परेशान हैं। दिनभर घर में बैठे-बैठे बोर होना लाजिमी है। ऐसे में अगर किसी बच्चे का बर्थ-डे हो और उसे केक न मिल रहा हो, तो सोच सकते हैं कि वो बच्चा कितना रोएगा। गुरुग्राम में भी ऐसा ही हुआ। जब पुलिसवालों को मालूम चला कि एक बच्चा अपने बर्थ-डे पर केक के लिए मचल रहा है, तो पुलिस केक लेकर उसके घर पहुंच गई।

सुबह से रोये जा रहा था बच्चा...

Latest Videos

चरनजीत गांधी डीएफएल फेज-2 स्थित मकान नंबर-113, आकाशनीम मार्ग पर रहते हैं। शनिवार को उनके बच्चे स्वबीर सिंह का जन्मदिन था। बच्चा जैसे ही सोकर उठा, उसने केक की डिमांड रख दी। बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने कई जगह कॉल किया, लेकिन कहीं से भी केक का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। इसके बाद यह जानकार बच्चा रोने लगा। जब वो काफी देर तक चुप नहीं हुआ, तो मजबूरी में बच्चे को पिता ने पुलिस को कॉल किया। उन्होंने बच्चे की भी पुलिसवालों से बात कराई। बच्चे ने बताया कि उसका आज जन्मदिन है, लेकिन केक नहीं नहीं मिल रहा।

थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया कि बच्चे की बात सुनकर वे भावुक हो गए। उन्होंने फौरन थाने से दो राइडर और एक पीसीआर में बैठे 6 पुलिसवालों को केक लेकर गांधी परिवार में पहुंचाया। जब बच्चे को बाहर बुलाकर केक दिया गया, तो उसके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने कहा कि ऐसे कठिन समय में पुलिसवालों को दोहरी ड्यूटी निभानी पड़ रही है। एक कानून व्यवस्था का पालन कराना और दूसरा लोगों की मदद।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल