5 साल के बच्चे ने रोते हुए पुलिस को किया कॉल-अंकल आज मेरा बर्थ-डे है, लेकिन कहीं भी केक नहीं मिल रहा

Published : Apr 25, 2020, 04:15 PM IST
5 साल के बच्चे ने रोते हुए पुलिस को किया कॉल-अंकल आज मेरा बर्थ-डे है, लेकिन कहीं भी केक नहीं मिल रहा

सार

लॉकडाउन के कारण बच्चे बड़े परेशान हैं। दिनभर घर में बैठे-बैठे बोर होना लाजिमी है। ऐसे में अगर किसी बच्चे का बर्थ-डे हो और उसे केक न मिल रहा हो, तो सोच सकते हैं कि वो बच्चा कितना रोएगा। गुरुग्राम में भी ऐसा ही हुआ। जब पुलिसवालों को मालूम चला कि एक बच्चा अपने बर्थ-डे पर केक के लिए मचल रहा है, तो पुलिस केक लेकर उसके घर पहुंच गई।

गुरुग्राम, हरियाणा. लॉकडाउन के कारण जिंदगी के पहिये थम गए हैं।  लॉकडाउन के कारण बच्चे बहुत परेशान हैं। दिनभर घर में बैठे-बैठे बोर होना लाजिमी है। ऐसे में अगर किसी बच्चे का बर्थ-डे हो और उसे केक न मिल रहा हो, तो सोच सकते हैं कि वो बच्चा कितना रोएगा। गुरुग्राम में भी ऐसा ही हुआ। जब पुलिसवालों को मालूम चला कि एक बच्चा अपने बर्थ-डे पर केक के लिए मचल रहा है, तो पुलिस केक लेकर उसके घर पहुंच गई।

सुबह से रोये जा रहा था बच्चा...

चरनजीत गांधी डीएफएल फेज-2 स्थित मकान नंबर-113, आकाशनीम मार्ग पर रहते हैं। शनिवार को उनके बच्चे स्वबीर सिंह का जन्मदिन था। बच्चा जैसे ही सोकर उठा, उसने केक की डिमांड रख दी। बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने कई जगह कॉल किया, लेकिन कहीं से भी केक का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। इसके बाद यह जानकार बच्चा रोने लगा। जब वो काफी देर तक चुप नहीं हुआ, तो मजबूरी में बच्चे को पिता ने पुलिस को कॉल किया। उन्होंने बच्चे की भी पुलिसवालों से बात कराई। बच्चे ने बताया कि उसका आज जन्मदिन है, लेकिन केक नहीं नहीं मिल रहा।

थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया कि बच्चे की बात सुनकर वे भावुक हो गए। उन्होंने फौरन थाने से दो राइडर और एक पीसीआर में बैठे 6 पुलिसवालों को केक लेकर गांधी परिवार में पहुंचाया। जब बच्चे को बाहर बुलाकर केक दिया गया, तो उसके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने कहा कि ऐसे कठिन समय में पुलिसवालों को दोहरी ड्यूटी निभानी पड़ रही है। एक कानून व्यवस्था का पालन कराना और दूसरा लोगों की मदद।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर