अपने ही जूनियर TI से ब्लैकमेल हो गए DCP, डरके मारे उठा लिया खौफनाक कदम

अपने ही अधिनस्थ एक इंस्पेक्टर की ब्लैकमेलिंग से डरे फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस अफसर ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें ब्लैकमेलिंग का जिक्र है। आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल सईद भूपानी थाने का SHO है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2019 8:05 AM IST

फरीदाबाद. अपने ही डिपार्टमेंट के एक इंस्पेक्टर की ब्लैकमेलिंग से डरे फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह करीब 5.45 बजे खुद को शूट कर लिया। उन्हें किसी बात के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अफसर ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर सुसाइड किया। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ब्लैकमेल किए जाने का जिक्र है। आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल सईद भूपानी थाने का SHO है। एक अन्य व्यक्ति पर भी ब्लैकमेलिंग का आरोप है। कपूर पिछले 2 साल से फरीदाबाद में पोस्टेड थे। सालभर बाद उनका रिटायरमेंट था। विक्रम कपूर अंबाला के रहने वाले थे। वे हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। बाद में प्रमोशन पाकर IPS हुए थे।

Latest Videos

मुंह के अंदर रखकर मारी गोली
कपूर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर को मुंह में रखा और गोली चला दी। गोली खोपड़ी को तोड़ते हुए बाहर निकली। घटना के वक्त उनकी पत्नी बाथरूम में थी। गोली की आवाज सुनकर वे बाहर निकलीं, तो देखा कि ड्राइंगरूम में कपूर खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने घबराकर अपने बेटे अर्जुन को जगाया। फिर पुलिस को कॉल किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh