
पानीपत. देश में रोज कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जी रहा है। मौतों की संख्या का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं हरियाणा में भी संक्रमण की वजह से पहली मौत हुई है।
मृतक इलाज के लिए अंबाला से आया था चंडीगढ़
दरअसल, अंबाला के रहने वाले 67 साल के हरजीत सिंह कोहली ने चंडीगढ़ के पीजीआई में बुधवार देर रात अंतिम सांस ली। हालांकि अस्पताल प्रबंधंन ने इसकी सूचना गुरूवार सुबह दी। मृतक इससे पहले अंबाला के एक प्राइवेट हॉस्लिटल में एडमिट थे। जांच में कोरोना के लक्षण आने के बाद उनको पीजीआई में भर्ती कर दिया था।
मृतक के परिवार को किया क्वारंटाइन
मृतक अंबाला के टिम्बर मार्केट में रहता था। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टिम्बर मार्केट के आसपास करीब 2 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है। इसके अलावा सभी परिजनों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ-साथ ही उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है।
हरियाणा में कोरोना की यह है स्थिति
हरियाणा में अब तक कुल 35 केस पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा 10 संक्रमित मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं। वहीं फरीदाबाद से 6, पानीपत में 4, पलवल में 4, सिरसा में 3, अम्बाला में 3, पंचकूला में 2, हिसार, रोहतक और सोनीपत में 1-1 केस मिला है। जबकि एक की मौत हो गई है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।