पानीपत. कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार पार पहंच गई है। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1400 पहुंच गया है। हरियाणा में एक दिन में अब तक कोरोना के 75 नए मामले सामने आए।
पानीपत. कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार पार पहंच गई है। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1400 पहुंच गया है। हरियाणा में एक दिन में अब तक कोरोना के 75 नए मामले सामने आए।
एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मामले आए
दरअसल, सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 75 केस सामने आए हैं। इसके चलते अब राज्य में मरीजों का आंकड़ा 519 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में कोरोना की वजह से सोमवार को 7वीं मौत हो गई।
कहां से सामने आए कितने मामले
सोमवार को सोनीपत में 29, अम्बाला में 23 और झज्जर में 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पानीपत में 3, करनाल में 2, फरीदाबाद में 2, गुड़गांव में 1 और नूंह में 1 केस सामने आए।