हरियाणा में हैवानियत: पति के सामने पत्नी का 5 युवकों ने किया रेप, छोड़ दो मर जाऊंगी चीखती रह गई वो

Published : Dec 26, 2020, 02:37 PM ISTUpdated : Dec 26, 2020, 02:44 PM IST
हरियाणा में हैवानियत: पति के सामने पत्नी का 5 युवकों ने किया रेप, छोड़ दो मर जाऊंगी चीखती रह गई वो

सार

यह शर्मनाक घटना यमुनानगर जिले के एक गांव की है, जहां गुरुवार देर रात 5 लोगो ने खेत पर काम कर रहे एक युवक और उसके परिवार समेत बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने पहले पति के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद एक-एक करके पांचों ने महिल के साथ रेप किया। 

यमुनानगर. हरियाणा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली हैवानियत ऐसी घिनौनी घटना सामने आई है, जिसको सुनकर इंसानियत पर से भरोसा उठ जाए। जहां 4 दरिंदों ने एक शख्स को बंधकर बनाकर उसकी पत्नी का सामूहिक बलात्कार किया। 

पहले पति को रस्सियों से बांधा फिर पत्नी से किया रेप
दरअसल, यह शर्मनाक घटना यमुनानगर जिले के एक गांव की है, जहां गुरुवार देर रात 5 लोगो ने खेत पर काम कर रहे एक युवक और उसके परिवार समेत बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने पहले पति के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद एक-एक करके पांचों ने महिल के साथ रेप किया। 

मूल रूप से नेपाल की रहनी वाली है महिला
पुलिस जांच में सामने आया है कि 37 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। उसका पति यमुनानगर जिले के गांव बलाचौर में एक किसान के पास 14 साल से काम कर रहा है। उसके साथ उसका पूरा परिवार भी रहता है, जिसका वहभरण-पोषण करता है। 

पीड़िता ने बताई आपबीती
शुक्रवार सुबह महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार रात वह अपने परिवार के साथ सोई हुई थी। इसी दौरान अचानक पांच लोग आए और जोर-जोर से आवाज लगाने लगे। जब हमने विरोध किया तो वह गाली देते हुए अंदर घुस आए और मारीपीट करने लगे। जहां उन्होंने मेरे पति को रस्सियों को बांधकर मेरे साथ चारों ने बारी-बारी गलत काम किया। मैं चीखती रही छोड़ दो, मर जाऊंगी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। जैसे ही पांचवे ने गलत काम करने की कोशिश की तो मैंने धक्का देकर चाकू उठा लिया, और उनको मारने की धमकी दी। इसके बाद वह पांचों डर के चलते वहां से भाग गए। पुलिस पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच